Tuesday, July 13, 2010

कोसी अंचल में कवि चंदवरदाई की पंद्रह पीढि़यॉं

कोसी अंचल के साहित्यिक विरासत की कडि़यॉ 'पृथ्‍वीराज रासो' के यश:कायी कवि चंदवरदाई से भी जुड़ती हैं। कवि चंद के पुत्र जल्‍ह राजौरगढ़ किले में रहते थे। उन्‍हीं के वंश में सोनकवि हुए थे, जो सोलहवीं शती में राजस्‍थान से बिहार चले आए थे और मिथिला नरेशों के राज्‍याश्रित कवि थे। वर्तमान सुपौल जिले के परसरमा ग्राम में निवास करते हुए हुए चंद कवि के वंशज कवि मिथिला राज के राज्‍याश्रय में बीसवीं शती के पूर्वार्द्ध तक पंद्रह पीढि़यों तक काव्‍य रचना करते रहे और साहित्‍य भंडार को समृद्ध करते रहे।
सोनकवि सोलहवीं शती में हुए, जिनकी कविताएँ 'मिथिला-राज्यप्राप्ति-कवितावली' (पं. जगदीश कवि, 1921 ई.) में संगृहीत हैं। वे क्रमशः मिथिला के महेश ठाकुर, गोपाल ठाकुर, अच्युत ठाकुर आदि नरेशों के दरबार में थे, जिन पर लिखी उनकी कुछ कविताएँ मिलती हैं। वे ब्रजभाषा और अवधी में काव्य-रचना किया करते थे। सोन कवि के वंश में बीसवीं शती तक 13 अन्य कवियों-हेमकवि, गणेश, प्रभाकर, श्याम, गोविन्द कवि, कृष्ण कवि (पं. श्रीबुच), विश्वनाथ, डोमन, हेमन, कृष्णा कवि, ऋतुराज कवि, अचल कवि (अच्युतानंद) और जगदीश कवि के जन्म का उल्लेख मिलता है, जिनमें से कई का साहित्यिक अवदान अत्यंत महत्त्वपूर्ण है।
हेम कवि बहुत दिनों तक शुभंकर ठाकुर, पुरुषोत्तम ठाकुर, नारायण ठाकुर, सुंदर ठाकुर, महीनाथ ठाकुर आदि मिथिला नरेशों के दरबार में क्रमशः रहकर ब्रजभाषा में कविता करते रहे। उनकी कविताएँ 'मिथिला-राज्यप्राप्ति-कवितावली' में संगृहीत हैं।
कृष्ण कवि का उपनाम ‘पं. श्री बुच’ था। उनके पिता का नाम गोविन्द कवि था। वे मिथिला-नरेश राघव सिंह (1704-40 ई.) के दरबार में रहते थे, जिन्होंने भूपसिंह नामक जमींदार से युद्ध में नेपाल-तराई के परगना पंचमहला को जीतकर अपने अधीन किया था। इसी युद्ध का वर्णन उनकी पुस्तक 'राघव-विजयावली' (पं. श्री जगदीश कवि द्वारा संपादित, सन् 1328 फसली) में मिलता है। वे मैथिली के साथ-साथ ब्रजभाषा में भी काव्य-रचना किया करते थे।
हेमन कवि के पुत्र कृष्णाकवि मिथिला नरेश महाराज महेश्वर सिंह के आश्रित कवि थे। वे एक कृष्णभक्त और अच्छे कवि थे। उनकी कविताएँ ब्रजभाषा में मिलती हैं। कहते हैं, सौरिया (पूर्णिया) के राजा महाराज विजयगोविन्द सिंह और उनकी रानी इंद्रावती ने उन्हें मोती-विरदह (सहरसा) में 51 बीघा जमीन उनकी कवि-प्रतिभा पर मुग्ध होकर दिया था। वे प्रायः 107 वर्ष की अवस्था तक जीवित रहे। कृष्णाकवि के चचेरे भाई ऋतुराज कवि (जन्म : 1788 ई.) द्वारा ब्रजभाषा में रचित स्फुट रचनाएँ भी मिलती हैं।
कृष्णकवि के पुत्र अचल कवि (अच्युतानंद) की गणना लक्ष्मीनाथ परमहंस के परम प्रिय शिष्यों में होती है। मृदंगाचार्य और योगी के रूप में भी उनकी ख्याति थी। वे रायबहादुर लक्ष्मीनारायण सिंह (पंचगछिया) के भी प्रथम गुरु कहे गए हैं। 107 वर्ष की आयु तक जीवित रहनेवाले अचल कवि मिथिला-नरेश महाराज लक्ष्मीश्वरसिंह के दरबारी कवि थे। ब्रजभाषा और मैथिली में उनकी स्फुट रचनाएँ उपलब्ध हैं। उनकी ख्याति भक्त-कवि के रूप में थी।
सोनकवि की चौदहवीं पीढ़ी अचल कवि के सुपुत्र जगदीश कवि (जन्‍म : 1866 ई., परसरमा, सुपौल) भी दरभंगा-महाराज रमेश्‍वर सिंह के राज्‍याश्रित रहे। उन्‍होंने लछीराम कवि (अयोध्‍यानरेश प्रताप सिंह के आश्रित) से काव्‍य-रचना, महामहोपाध्‍याय पंडित शिवकुमार शास्‍त्री से व्‍याकरण और महामहोपाध्‍याय पंडित गंगाधर शास्‍त्री से साहित्‍य की शिक्षा पाई थी। बाद में उन्‍होंने व्‍याकरण और साहित्‍य दोनों ही विषयों में 'आचाय' की उपाधि प्राप्‍त कर ली थी। उन्‍होंने 1884 ई. से ही काव्‍य-रचना आरंभ कर दी थी। वे ब्रजभाषा, मैथिली और खड़ी बोली हिन्‍दी में रचना किया करते थे। दरभंगा-महाराज और पंडित मदनमोहन मालवीय के साथ उन्‍होंने देश की अनेक रियासतों की यात्रा की। सर्वत्र उन्‍हें यथेष्‍ट मान-सम्‍मान प्राप्‍त हुआ। उनकी पद्य-रचनाऍं आज भी जोधपुर के सीताराम मंदिर के किवाड़ पर खुदी हुई हैं तथा उनसे संबंधित शिलालेख दरंभगा के काली मंदिर में विद्यमान हैं।
1958 ई. में बिहार राष्‍ट्रभाषा परिषद के वयोवृद्ध-सम्‍मान-पुरस्‍कार से सम्‍मानित जगदीश कवि की मौलिक-संपादित कृतियों में 'बूटी रामायण', 'महाराणा प्रताप', 'राघव विजयावली', 'साहित्‍यसार', 'मिथिला-राज्‍य-प्राप्ति-कवितावली', 'राग मंजरी', रामविवाह उर्फ कालिका प्रमोद' तथा 'महावीर-विजय पचीसी' शामिल हैं, जबकि अप्रकाशित कृतियॉं हैं--'दुर्गा सप्‍तशती' (मैथिली), 'भ्रमरदूत' (हिन्‍दी), 'रस-निरूपण', 'गॉंधी-रामायण', काव्‍य-कला-कोष-मंजूषा' और 'अलंकार-दर्पण'। उनका निधन 1970 के दशक में हुआ।

No comments:

Post a Comment